पीलीभीत, सितम्बर 11 -- पूरनपुर। ट्रांस क्षेत्र में बाढ़ का प्रकोप कम होने के बाद राजकीय पशु चिकित्सालय गांधीनगर द्वारा बाढ़ राहत पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया । शिविर में रामनगर एवं अशोकनगर के पशुपालकों को मौसमी बीमारियों के बारे में जानकारी दी । बीमारियों की रोकथाम के लिए निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। इस मौके पर डां उज्जवल खरवार, कर्मचारी भगमल टीम के साथ मौजूद रहे । पंचायत सचिव प्रेम शंकर ने बताया संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए दर्जन भर कर्मचारियों को लगाकर सफाई कराई गई और लार्वा का छिड़काव कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...