किशनगंज, अगस्त 20 -- पोठिया। निज संवाददाता राजस्व महाअभियान को लेकर पोठिया सीओ मोहित राज द्वारा अलग अलग पंचायतों में शिविर आयोजन कर किया जा रहा है। प्रचार प्रसार व लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बीते 16 अगस्त से 20 अगस्त तक जारी राजस्व महाअभियान को लेकर पोठिया अंचल क्षेत्र के सभी 22 पंचायतों में तैनात कर्मचारी घर-घर जाकर परिमार्जन प्लस के तहत छूटी हुई जमाबंदी का डिजिटिलाईजेशन एवं डिजिटली उपलब्ध जमाबंदियो में त्रुटियों का सुधार तथा दाखिल खारिज सेवा के तहत उतराधिकार एवं पारिवारिक बंटवारे के मामलों का विधिवत निष्पादन किया जाना है। जिसे लेकर कर्मचारियों द्वारा डोर टू डोर जाकर फार्म वितरण किया जा रहा है। उक्त फार्म को भरकर रैयतों द्वारा जामा किया जाना है। इसी कड़ी के तहत पोठिया सीओ मोहित राज ने शीतलपुर तथा छतरगाछ पंचायतों के शिविर का आयोजन कर ...