पूर्णिया, फरवरी 25 -- हरदा। के नगर प्रखंड के रहुआ एवं सतकोदरिया पंचायत में शिविर लगाया गया। शिविर की अध्यक्षता रहुआ मुखिया सुफिया प्रवीण एवं सतकोदरिया मुखिया श्याम लाल टुड्डू ने किया। रहुआ पंचायत के पीआरएस संतोष कुमार आनंद ने कहा 54 लोगों का जॉब कार्ड एवं सतकोदरिया पंचायत के पीआरएस राकेश कुमार ने कहा 105 लोगों का जॉब कार्ड शिविर में बनाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...