गाज़ियाबाद, जुलाई 6 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। टीला मोड स्थित भारत सिटी सोसाइटी में शनिवार को मुरादनगर के आईटीएस डेंटल कॉलेज ने नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर लगाया। यह कैंप एओए की देखरेख में कार्यालय परिसर में सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक चला। कैंप में ओरल स्क्रीनिंग, टूथ फिलिंग, एक्स-रे, दांत निकलवाना और दांतों की सफाई आदि सेवाएं प्रदान की गईं। आयोजक ने बताया कि कॉलेज में स्केलिंग, छोटा एक्स-रे, इंट्रा ओरल कैमरा, टूटे दांत को फिर से लगाना आदि सेवाएं भी नि:शुल्क दी जाएंगी। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने टेढ़े-मेढ़े दांत, चेहरे की शल्य चिकित्सा और अन्य दंत रोगों के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...