गोंडा, नवम्बर 17 -- करनैलगंज, संवाददाता। ग्राम सकरौरा ग्रामीण में सोमवार को फार्मर रजिस्ट्री शिविर लगाया गया। जिसका निरीक्षण एसडीएम नेहा मिश्रा ने किया। एसडीएम ने बताया कि जिले में करनैलगंज तहसील से फार्मर रजिस्ट्री (किसान पंजीकरण) शिविर की शुरुआत की गई है। करनैलगंज तहसील से राजस्व कर्मचारियों द्वारा गांव-गांव में शिविर लगाकर रजिस्ट्री करने का अभियान शुरू कर दिया गया है। सोमवार को सकरौरा ग्रामीण में फार्मर रजिस्ट्री शिविर लगाया गया। जिसमें किसानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए करीब 120 किसानों ने पंजीकरण कराया। इसके पहले करनैलगंज ग्रामीण में एक दिन में 223 लोगों का पंजीकरण किया गया था। एसडीएम ने उन्होंने आसपास के किसानों को जागरुक करते हुए कहा कि आने वाले समय में जैसे आज आधार की उपयोगिता हर कार्य में पड़ रही है इसी तरह किसान पंजीकरण भी अनि...