बदायूं, जनवरी 28 -- बिल्सी। नगर में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में रोटरी क्लब बिसौली एवं दिनेश मधु अस्पताल के सहयोग से निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। यह शिविर कोतवाली के सामने स्थित डॉ. सौरभ वार्ष्णेय की क्लीनिक सिद्धी विनायक हेल्थ केयर सेंटर पर लगाया गया। जिसमें दिनेश मधु अस्पताल के डॉ. अनुज कुमार ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। शिविर में क्षेत्र के 100 से अधिक मरीजों ने पहुंचकर अपने नेत्रों का निःशुल्क परीक्षण कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...