पूर्णिया, अक्टूबर 10 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई द्वारा जलालगढ़ प्रखंड के विभिन्न पंचायत में शिविर लगाकर गांव-गांव में पशुओं का इलाज किया जा रहा है। मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई के विभागीय कर्मी सुमन कुमार एवं राकेश कुमार ने बताया कि कमालपुर एवं भरेली गांव में पशुओं का इलाज किया गया। गाय में थनैला रोग अधिकांश देखने को मिलता है। डॉक्टर आदित्य कुमार ने बताया कि अगर समय पर इसका इलाज नहीं हुआ तो दूध में दिन प्रतिदिन कमी हो जाएगी। पशुओं की रोग का व्यापक फैलाव हो जाएगा। डॉक्टर ने बताया कि गांव में शिविर लगाकर पशुओं का इलाज होने से बीमारी की संख्या में कमी आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...