लखीमपुरखीरी, जुलाई 14 -- कस्ता, संवाददाता। कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों को होने वाली स्वास्थ्य सम्बन्धी दिक्कतों से राहत देने के लिए कस्ता चौराहे पर एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मितौली सीएचसी की टीम ने शिविर में पहुंचे कांवड़ियों को दवाएं वितरित की। मितौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. अनवर अहमद और उनकी टीम ने सोमवार को कस्ता पुलिस चौकी के पास एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। यह शिविर छोटी काशी गोला में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए जाने वाले कांवड़ियों की सहायता के लिए लगाया गया। इस शिविर में कांवड़ियों को चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की गईं। इनमें ओआरएस घोल, दर्द निवारक दवाएं, और चोट लगने पर मरहम-पट्टी आदि की व्यवस्था की गई। कस्ता मार्ग से शनिवार और रविवार को बड़ी संख्या में कांवड़िए गोला की ओर जाते हैं। सोमवार को वह ...