अल्मोड़ा, फरवरी 17 -- छावनी परिषद अब शिविर लगाकर करों का भुगतान कराएगी। क्षेत्र में 24 फरवरी से विभिन्न इलाकों में शिविर लगाए जाएंगे। छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी कुणाल रोहिला ने बताया कि 24 फरवरी को गांधी चौक, 27 फरवरी को शिव मंदिर के समीप, एक मार्च को छावनी प्राथमिक विद्यालय मॉलरोड, चार मार्च को छावनी प्राथमिक विद्यालय चौबटिया, छह मार्च को गांधी चौक, 10 मार्च को इंटर कॉलेज जरूरी बाजार के पास दिन में दो से चार वजे तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान ऑनलाइन भुगतान में आ रही दिक्कतों को भी कैंट कर्मी दूर करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...