अल्मोड़ा, नवम्बर 19 -- रानीखेत। कर वसूली के लिए अब छावनी परिषद ने शिविर लगाने का निर्णय लिया है। छावनी के मुख्य अधिशासी अधिकारी कुणाल रोहिला ने बताया कि ई पोर्टल के माध्यम से कई लोगों को कर जमा करने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे लोगों के लिए पांच दिसंबर तक विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाने शुरू कर दिए गए हैं। बुधवार को गांधी चौक पर शिविर लगाया गया। 21 नवंबर को शिव मंदिर मुख्य गेट के सामने शिविर लगेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...