प्रयागराज, जुलाई 18 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। श्रम विभाग, श्रमिक पंजीयन, नवीनीकरण और जीरो पावर्टी योजना की जानकारी के लिए सीडीओ हर्षिका सिंह ने गुरुवार को विकास भवन में बैठक की। उन्होंने श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ अधिकतम लोगों को दिलवाने के लिए कैंप लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी बीडीओ से कहा कि अपने ब्लॉक के सभी पंचायत मित्र व अन्य कर्मचारियों को लगाकर श्रम विभाग की योजनाओं को अधिक से अधिक पंजीकृत श्रमिकों तक पहुंचाएं। डीडीओ को निर्देश दिया कि वो रोस्टर के अनुसार सभी की ड्यूटी लगवाएं। सन्निकार बोर्ड की 'संत रविदास शिक्षा सहायता योजना को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए बीएसए व डीआईओएस को निर्देशित किया। सभी विद्यालयों में सर्वेक्षण कराकर पात्र श्रमिकों के बालक व बालिकाओं को इस योजना से आच्छादित कराया जाए। इसके अतिरिक...