पूर्णिया, सितम्बर 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में जगदम्ब मध्य विद्यालय सिपाही टोला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर का उदघाटन शाखा के संयोजक अरुण मेहता एवं मुख्य अतिथि अजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज कहते थे कि रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए। नर सेवा नारायण की सेवा होती है। जिला के विभिन्न क्षेत्रों के निरंकारी भक्तों ने रक्तदान कर अपना मानव धर्म निभाया। शिविर में 80 यूनिट रक्त दान किया गया। रक्त संग्रह का कार्य जीएमसीएच ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...