रुडकी, अप्रैल 9 -- आरोग्यम् हॉस्पिटल में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर लघु उद्योग भारती के सहयोग से बुधवार को रक्तदान शिविर में 76 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कर लघु उद्योग भारती के महासचिव अशोक शुक्ला ने रक्तदान को महादान बताया। डॉ. ऋषभ सिंह ने सभी को रक्तदान के फायदे के बारे में बताया। आरोग्यम् हॉस्पिटल के चेयरमैन संदीप कुमार केडिया, ट्रस्टी संजय सिकारिया के सौजन्य से आयोजित शिविर में अस्पताल महा प्रबन्धक मृत्युन्जय कुमार श्रीवास्तव का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान मनोज पुंडीर, कुलदीप सिंह, तरूण सुराणा, नागेंद्र शुक्ला, जोगेंद्र सिंह, मधु सूदन चौहान, अभिमन्यु, सावेज अंसारी, शिवानी त्यागी, गोविन्द सिंह, अनुराग सक्सेना, प्रिया आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...