रिषिकेष, सितम्बर 27 -- स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत शनिवार को डोईवाला ब्लॉक की ग्रामसभा जीवनवाला फतेहपुर टांडा में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जिसमें 70 से अधिक लोगों के ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, शुगर, हाइट और वेट आदि की जांच की गई। शिविर का शुभारंभ जीवनवाला के ग्राम प्रधान गुरजीत सिंह लाडी ने किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर से उन जरूरतमंदों को लाभ मिल पाता है, जो समय और पैसे की वजह से अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते हैं। इस दौरान गर्भवती महिलाओं और बच्चों का नियमित टीकाकरण भी किया गया। मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान गुरजीत सिंह, वार्ड सभासद दीवान सिंह सजवान आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...