बिजनौर, मई 19 -- किरतपुर इंडियन सोशल सोसाइटी (आईएसएस) ओर शुभम सर्वम चैरिटेबिल ब्लड सेंटर बिजनौर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में 70 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। रविवार को सुबह दस बजे सर सैयद गर्ल्स इंटर कालेज मंडावर रोड पर आयोजित शिविर का उद्घाटन प्राइवेट मेडिकल प्रैक्टीशनर एसो. के अध्यक्ष डा. एनएच मिर्जा, डा. एहसानुल करीम, प्रधानाचार्य कैप्टन मजहर नामी, डा. फैजान खां ने संयुक्त रूप से किया। शुभम सर्वम चैरिटेबिल ब्लड सेंटर बिजनौर के एमडी अजय सिंह व नूतन पांडेय के नेतृत्व में विज्ञान प्रकाश, आस्था पांडेय, वंदना चौधरी, शुऐब खान, सौरभ त्यागी, अमजद, मुकेश, मनोज कुमार व खुशी पांडेय की टीम ने शिविर में 70 रक्तवीरों का रक्तदान कराया गया। शिविर में रक्तदान करने वालों को प्रशिस्त पत्र, हेलमेट गिफ्ट व छह माह की वैलीडिटी का दाता कार्ड...