बागेश्वर, जनवरी 21 -- जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के तहत जन समस्याओं के त्वरित समाधान और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से प्राथमिक विद्यालय अमसरकोट एवं प्राथमिक विद्यालय रावतसेरा में जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया। दोनों शिविरों में कुल 945 ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया तथा बड़ी संख्या में पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया। अमसरकोट में शिविर की अध्यक्षता जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने की, जबकि रावतसेरा में शिविर उपजिलाधिकारी कांडा डॉ. ललित मोहन तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। शिविरों के दौरान कुल 69 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को अग्रसारित करते हुए समयबद्ध समाधान के सख्त निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि जन-जन ...