साहिबगंज, फरवरी 22 -- बरहेट। कौशल से रोजगार तक मोबिलाइजेशन पंजीकरण शिविर का आयोजन शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में हुआ। कार्यक्रम में प्रशिक्षण से लेकर रोजगार प्राप्त करें विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखण्ड प्रमुख बर्नाड मरांडी, उप प्रमुख रूपक साह, जिला कार्यक्रम प्रबंधन मार्टिन तारीक, जिला प्रबंधक जॉब एंड स्किल राजेंद्र कुमार, जिला एफआई एचएन मिश्रा व बीडीओ अंशु कुमार पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रशिक्षित युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार प्रमाण पत्र प्रदान किए जाते हैं। नौकरी की गारंटी दी जाती है। इस दौरान कुल 63 अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन किया गया। फोटो 13, प्रशिक्षण के बाद उपस्थित अतिथिगण।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...