घाटशिला, नवम्बर 10 -- पोटका। मंडल समिति, परसूडीह जमशेदपुर के परिसर में रविवार को समिति का 24वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 62 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर को सफल बनाने में स्वैच्छिक रक्तदान संगठन एवं रक्त बैंक, जमशेदपुर का सहयोग रहा। इसके पूर्व शिविर का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। शिविर को सफल बनाने में युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की उल्लेखनीय भागीदारी रही। मौके पर प्रथम महिला रक्तदाता रुमा मंडल तथा प्रथम पुरुष रक्तदाता स्वदेश कुमार मंडल के योगदान को विशेष रूप से सराहा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...