महाराजगंज, अगस्त 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सिसवा शाखा के तत्वावधान में रक्त दान शिविर का आयोजन स्थानीय केडिया धर्मशाला में किया गया। इसमें 60 लोगों ने रक्तदान किया। राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित शिविर का शुभारंभ पूर्व ब्लाक प्रमुख कैप्टन मानवेन्द्र सिंह ने किया। जिला चिकित्सालय की टीम द्वारा रजिस्ट्रेशन कराये लोगों की जांच की गई। शिविर में पुरुषों के अलावा महिलाओं ने भी रक्त दान किया। कैप्टन मानवेन्द्र सिंह व कार्यक्रम आयोजक ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मनोज ने कहा कि रक्तदान किसी एक जरूरतमंद की जान को बचाने के साथ कुछ के जीवन से जुड़े परिजनों के आशाओं को भी जीवित रखता है। इस शिविर में धर्मेन्द्र, माया, प्रेमशीला, महेश गुप्ता, सोनी रौनियार, मिथिलेश जायसवाल, प्रिया,...