पाकुड़, अगस्त 7 -- शिविर में 58 लोगों की हुई जांच पाकुड़, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के टाकाटोला एवं सोनाजोड़ी में आयुष विभाग की ओर से गुरुवार को आयुष कैंप लगाकर कुल 58 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवा दिया गया। डॉ. सौरभ विश्वास एवं डॉ. कुलेश कुमार ने बताया कि इस कैंप में आज रक्तचाप, मधुमेह, जॉइंट पेन, गठिया, बच्चों से संबंधित आदि रोगों का जांच निःशुल्क किया गया। साथ ही सभी को मुफ्त दवा भी दी गई। वहीं शिविर में आने वाले मरीजों को शुगर, ब्लड प्रेशर का भी जांच की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...