रुडकी, नवम्बर 4 -- उत्तराखंड राज्य के रजत जयंती स्थापना के उपलक्ष्य में मंगलवार को समर्पण जन कल्याण संगठन एवं मदर टेरेसा ब्लड सेंटर के सहयोग से एक ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी मनोज सैनी ने 21वीं बार रक्तदान कर किया। संस्था के प्रमुख यतींद्र गोयल ने भी सभी राष्ट्रीय स्वयं सेवकों को बताया कि एक यूनिट ब्लड देने से चार लोगों की जान को बचाया जा सकता है। आज के इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 56 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस अवसर पर समर्पण संस्था के अध्यक्ष नरेश यादव, महामंत्री प्रदीप गोयल, संदीप गोयल, चरब जैन, पूजा गुप्ता, कुलदीप त्यागी, डॉ रामकेश, संदीप, विकास गौतम, विपिन जैन, राजकुमार, रविन्द्र सैनी, सुशील कुमार आदि मौजूद रहे। .

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...