हरिद्वार, सितम्बर 26 -- हरिद्वार। रोटरी हरिद्वार की ओर से शुक्रवार को सिमेरा केयर सिडकुल के परिसर में आयोजित शिविर में मां गंगे ब्लड सेंटर की विशेषज्ञ टीम ने 55 यूनिट रक् एकत्र किया। रोटरी ने दो महिला दानी को विशेष रूप से सम्मानित किया। क्लब के पदाधिकारियों ने कहा कि रक्तदान महादान केवल एक नारा नहीं, बल्कि जीवन बचाने का सबसे बड़ा संकल्प है। उन्होंने सभी स्वस्थ नागरिकों से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...