धनबाद, सितम्बर 3 -- झरिया, वरीय संवाददाता । झारखण्ड शिक्षा परियोजना के समावेशी शिक्षा के तत्वावधान में मंगलवार को झरिया बीआरसी के रिसोर्स सेंटर में 3 से 18 वर्ष के दिव्यांग बच्चों को सहायक सामग्री प्रदान करने के लिए दिव्यांगता जांच शिविर सह सहायक सामग्री वितरण समारोह का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि झरिया विधायक रागिनी सिंह ने किया। मुख्य अतिथि एवं मंचासीन अतिथियों का स्वागत रुद्राक्ष एवं चंदन का पौधा भेंट कर किया गया। शिविर में एलीमको कानपुर के टीम द्वारा शारीरिक दिव्यांगता, सेरेब्रल पाल्सी, मूक वधिर, नेत्रहीन, मानसिक दिव्यांग, मंद बुद्धि के 154 बच्चों का जॉच किया गया। जिसमें 53 दिव्यांग बच्चों को उनके अनुसार सहायक सामग्री हेतु चयनित किया जाएगा। साथ ही पिछले शिविर में चयनित 17 दिव्यांग बच्चों को विधायक रागिनी सिंह के हाथों...