फरीदाबाद, अगस्त 29 -- फरीदाबाद। सेक्टर-16ए स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय के रेड क्रॉस क्लब ने रोटरी क्लब ईस्ट के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में 52 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ । शिविर का शुभारंभ प्राचार्य डाॅ. सुनिधि सिंह ने रक्तदान करके किया । उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। यदि हमारे रक्त की चंद बूंदों से किसी को जीवनदान मिल जाए तो इससे बढ़कर हमारे लिए खुशी की बात क्या हो सकती है । हर स्वस्थ व्यक्ति को हर तीन माह बाद रक्तदान करना चाहिए। आज युवाओं में रक्त की कमी का कारण उनकी दिनचर्या एवं खानपान है। डाॅ. संदीप शर्मा ने रक्त की कमी पाए जाने पर छात्राओं को स्वस्थ रहने के लिए पौष्टिक आहार एवं दिनचर्या में सुधार लाने की बात कही। रक्तदान शिविर के सफल आयोजन पर प्राचार्य ने रेडक्रास सोसायटी इंचार्...