संभल, अगस्त 24 -- रोटरी क्लब संभल मिड टाउन के तत्वावधान में रविवार को निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 52 लोगों ने अपने दांतों का परीक्षण कराया। चिकित्सक ने दांतों से जुड़ी समस्याओं को लेकर लोगों को जागरुक किया। साथ ही बीमारियों से बचाव के उपाय भी बताये। रोटरी क्लब सम्भल मिडटाउन तत्वावधान में कुमार डेंटल क्लीनिक पर निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सुबह से ही मरीज पहुंचना शुरू हो गए थे। प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ. रितेश ने 52 मरीजों का मुफ्त दंत परीक्षण किया। साथ ही 30 मरीजों का निःशुल्क ओपीजी और एक्स-रे भी किया। डॉ. रितेश ने बताया कि अधिकतर मरीज डेंटल कैरीज, कैविटी की समस्या से ग्रस्त पाए गए। क्लब अध्यक्ष डॉ. प्रशांत वार्ष्णेय ने कहा कि दंत स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिए तंबाकू और शराब के सेव...