गिरडीह, जून 7 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल में शुक्रवार को शिविर लगाकर 52 फलेरिया मरीजों के बीच एमएमडीपी किट का वितरण किया गया है। फलेरिया मरीजों को संक्रमित पांव की साफ सफाई के लिए किट में एक प्लास्टिक टब, मग, तौलिया, साबुन, ऐंटी फंगल क्रीम, ऐंटी फंगल साबुन, ऐंटी फंगल पाउडर के अलावा मरीजों के पैर के अनुसार चप्पल भी उपलब्ध कराया गया है। ताकि मरीजों को बिना चप्पल नंगे पांव नहीं चलना पड़े। इस सिलसिले में एमटीएस संजीव सिंह ने कहा कि फलेरिया का एक से लेकर सात स्टेज होता है। तीसरे स्टेज पर पहुंचे मरीजों के नामों की ऑनलाइन इंट्री भी की गई है। ताकि तीसरे स्टेज के मरीजों को स्वास्थ्य विभाग से दिव्यांग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जा सके। ताकि इस प्रमाण पत्र के माध्यम से मरीज सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सके। इस प्रमाण पत्र...