सहारनपुर, जुलाई 7 -- सहारनपुर। अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन (आईवीएफ) द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर महाराज सिंह धर्मार्थ चिकित्सालय में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने किया। इस दौरान 50 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने वृक्षारोपण करते हुए बताया कि स्थापना दिवस पर पूरे देश में कैंप लगाए गए हैं। कमिश्नर अटल राय ने शिविर की सराहना करते हुए समाजसेवियों को बधाई दी। 50 से अधिक बार रक्तदान कर चुके वैभव गुप्ता, राजेश गुप्ता, पंकज गुप्ता, विकास गुप्ता को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुरेंद्र शर्मा, नरेंद्र कौशिक, वाई के गुप्ता, शिव कुमार सराफ, विनोद गुप्ता, डॉ. एसके अग्रवाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...