रुडकी, नवम्बर 7 -- उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर शुक्रवार को केएलडीएवी पीजी कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम उत्तराखंड उच्च शिक्षा के संयुक्त निदेशक एवं कॉलेज समन्वयक प्रो. एएस उनियाल के दिशा-निर्देशन में आयोजित हुआ। रोवर्स-रेंजर्स, एनसीसी, एनएसएस एवं रेड क्रॉस टीम द्वारा लगाए गए इस शिविर में लगभग 50 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। प्रो. उनियाल ने रक्तदान के महत्व, रक्त समूहों की जानकारी और रक्तदान को महादान बताते हुए स्वयं रक्तदान किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. एमपी सिंह ने सभी रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। शिविर में प्रो. डीपी भट्ट, दिनेश डोभाल, यशवीर, प्रो. मंजू धीमान, प्रो. पूर्णिमा श्रीवास्तव, डॉ. मिथिलेश कुमारी, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. मेघा जुयाल, डॉ. मोनू राम, डॉ. अर्शी रस्तोगी, डॉ. पूजा अरोड़ा आ...