सासाराम, मई 27 -- कोचस, हिटी। मध्य विद्यालय कोचस में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान 9 से 14 वर्ष की उम्र की कुल 48 बच्चियों को एचपीवी के टीके दिये गये। प्रखंड स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ. तुषार कुमार ने बताया कि यह टीका गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर से सुरक्षा प्रदान करती है। इसका उद्देश्य किशोरियों को भविष्य में इस घातक बीमारी से बचाना है। टीकाकरण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छात्राओं को टीका लगाने के साथ उन्हें और उनके शिक्षकों को टीकाकरण के लाभ की जानकारी भी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...