अंबेडकर नगर, अगस्त 5 -- विद्युतनगर। पशुपालन विभाग टांडा के तत्वाधान में मंगलवार को विकासखंड टांडा के संभावित बाढ़ प्रभावित ग्राम माझा उल्टाहवा एवं माझा कला में टीकाकरण शिविर का आयोजन हुआ। पशु चिकित्सालय टांडा के उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ शिव चंद यादव के नेतृत्व में 453 पशुओं को मुंहपका व खुरपका का टीकाकरण किया गया। शिविर में 241 पशुओं के लिए पशुपालकों को निशुल्क कृमि नाशक दवा वितरित की गई। शिविर में मस्लाउद्दीनखान, रामदयाल यादव, मोहम्मद आजाद, सर्वजीत सिंगर, किशन वर्मा, निखिल यादव, राजेश पांडे, अर्शेआलम सहित कई अन्य कर्मचारियों ने सहयोग प्रदान किया। इस दौरान फैयाज, रामसुंदर, रामसजीवन, मोती वर्मा समेत अन्य पशुपालक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...