हरिद्वार, मई 17 -- सामाजिक संस्था शिव शक्ति सेवा समिति ने शनिवार को सिडकुल की एक निजी कंपनी में 15वां रक्तदान शिविर आयोजित किया। शिविर का शुभारंभ रानीपुर विधायक आदेश चौहान और शिवालिक नगर के पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा ने किया। शिविर में 434 रक्तदाताओं ने देश और समाज सेवा में रक्तदान किया। इस दौरान लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक भी किया है। शिविर में मां गंगे ब्लड सेंटर, मदर टेरेसा रुड़की, रक्त केंद्र हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट के चिकित्सकों की टीम ने रक्तदान कराया। मौके पर समिति के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, महामंत्री ममता सेंगर, राजीव जैन, भोला चौधरी, मुकेश शर्मा, राजेश बब्बन, पवन अग्रवाल, विनोद शर्मा ने शिविर में सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...