गढ़वा, जनवरी 29 -- भवनाथपुर। सेल के सीएसआर के तहत प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलपहाड़ी में माइंस अस्पताल के बैनर तले निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर 429 मरीजों का इलाज कर दवाइयां दी गई। शिविर का उद्घाटन सेल के उप महाप्रबंधक एस यू मेदा और माइंस अस्पताल के अपर चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर विजय कुमार राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर डॉक्टर राम ने बताया कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर का मुख्य उद्देश्य सुदूरवर्ती गांव के लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना और इस क्षेत्र के गरीबों और वंचितों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना है। शिविर में डॉ राम के अलावे अस्पताल के लैब टेक्नीशियन मुकेश दुबे, नर्स अनिला मिंज, एएनएम सरोज कुमारी, फार्मासिस्ट नजमुद्दीन अंसारी सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...