गुमला, अगस्त 12 -- गुमला। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में 28जुलाई से 11अगस्त तक विभिन्न प्रखंडो में आयोजित रक्तदान शिविर में 42यूनिट रक्त संग्रहित की गयी। 28जुलाई को भरनो में आयोजित रक्तदान शिविर में पांच लोगों ने ब्लड डोनेट किया। 28 को गुमला प्रखंड में पांच ,30जुलाई को विशुनपुर प्रखंड में पांच,31जुलाई को पालकोट में तीन,एक अगस्त को सिसई में पांच,दो को चैनपुर में दो यूनिट,छह अगस्त को बसिया में नौ यूनिट,सात को डुमरी में दो यूनिट,आठ को जारी में दो और 11अगस्त को घाघरा प्रखंड में आयोजित शिविर में दो यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...