रुडकी, अगस्त 20 -- मंगलौर कोतवाली परिसर में बुधवार को रक्तदान शिविर में कुल 42 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस शिविर का उद्घाटन क्षेत्राधिकारी मंगलौर विवेक कुमार ने किया। शिविर सुबह 9 बजे शुरू हुआ और दोपहर तक चला। रक्तदाताओं की स्वास्थ्य जांच के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम भी मौजूद थी जो रक्तदान से पहले और बाद में दानदाताओं की देखभाल में जुटी रही। शिविर में मंगलौर कोतवाली के कई पुलिस कर्मियों ने रक्तदान किया। इसके अलावा, स्थानीय लोग व सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। एकत्रित 42 यूनिट रक्त को स्थानीय ब्लड बैंक में भेजा जाएगा, जहां इसे जरूरतमंद मरीजों के लिए उपयोग किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...