रुडकी, जुलाई 15 -- कस्बे में मंगलवार को कोडडुमल मंदिर के प्रांगण में पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के जन्मदिन पर जीवन चैरिटेबल ब्लड बैंक के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में भाजपा नेता रचित अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान महादान है। कहा कि सभी लोगों को रक्तदान सेवा करने के लिए आगे आना चाहिए। जीवन चैरिटेबल ब्लड बैंक से आए आदित्य कुमार ने बताया कि शिविर में 41 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस मौके पूर्व मंडी समिति चेयरमैन देवेंद्र अग्रवाल, नीटू सिंह, मोहित यादव, सुमित चौहान, नीतिन सैनी, सुरेंद्र वर्मा, आवेश चौहान, सुशिल राठी, डॉ राजेश सैनी, सानिध्य कौशिक, निशु कुमार, सूरज मिश्रा, वंशिका, अनुज आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...