अलीगढ़, अगस्त 22 -- अलीगढ़, संवाददाता। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ज्ञान सरोवर एल-1 ब्लॉक सेवा केंद्र द्वारा शुक्रवार को रक्तदान महादान कैंप का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन जिला महामंत्री शिवनारायण शर्मा ने किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को शिव संदेश दिया व 12 ज्योतिर्लिंगम के दर्शन भी कराए। इस दौरान 40 लोगों ने रक्तदान कर समाज सेवा की मिसाल पेश की। जबकि रक्तदान के लिए 100 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। इस अवसर पर वार्ष्णेय कॉलेज के प्रिंसिपल बी.के. वार्ष्णेय सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। शिविर में ब्रह्माकुमारी बहनों ने भी रक्तदान को जीवनदायिनी पुनीत सेवा बताते हुए सभी को इसमें सहयोग करने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...