साहिबगंज, नवम्बर 23 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि । झारखंड स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ (रजत जयंती) के अवसर पर रविवार को समाजसेवी शक्तिनाथ अमन की ओर से नगर पंचायत क्षेत्र के छाताडंगाल, रतनपुर स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन बरहरवा के बीडीओ सन्नी कुमार दास, सीओ अनोज कुमार, समाजसेवी शक्तिनाथ अमन तथा दुर्गा मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। रक्तदान शिविर में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बीडीओ सन्नी कुमार दास, सीओ अनोज कुमार, नगर एकाउंटेंट जयनाथ सिंह, झामुमो नगर अध्यक्ष धर्मवीर महतो सहित कुल 40 लोगों ने रक्तदान किया। वहीं पूर्व सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने पहुंचकर रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया। हालांकि रक्त संग्रह रेफ्रिजरेटर की क्षमता सीमित होने के कारण 43 इच्छुक...