मिर्जापुर, दिसम्बर 2 -- हलिया/जमालपुर,हिटी। बिजली राहत योजना (ओटीएस) के तहत मंगलवार को हलिया, देवरी के तीता और जमालपुर बाजार में कैंप लगाया गया। हलिया के एसडीओ दिलीप कुमार की मौजूदगी में उपभोक्ताओं के बिजली बिलों की जांच कर संशोधन किया गया। हलिया के तीन शिविरों में कुल 53 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। जबकि 8 उपभोक्ताओं ने बकाया जमा किया। कुल 2 लाख 85 हजार रुपये की राजस्व वसूली की गई। वहीं जमालपुर बजार के कैंप में 88 उपभोक्ताओं से एक लाख, 75 हजार, 500 रुपये राजस्व जमा कराया गया।अवर अभियंता अरूण कुमार ने ओटीएस के बारे में जानकारी दी। इस दौरान साकेत पटेल,पवन श्रीवास्तव,प्रदीप राव,शिवासरे यादव, सुनील कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...