मिर्जापुर, अगस्त 29 -- चेतगंज। कोन ब्लाक के पुरजागीर बाजार स्थित एक अस्पताल में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने उपचार कराया। शिविर में ब्लड जांच, बीपी, शुगर का फ्री में जांच किया गया। सुबह आठ से शाम चार बजे तक शिविर चलता रहा। सुधा मिश्रा, विजय कुमार, मुकेश कुमार, विनोद जायसवाल, महमूद, सरस्वती, विशाल यादव, पूनम सहित 381 लोगों का जांच व उपचार किया गया। शिविर में डा. आशीष कुमार, डा. प्रवीण कौशल, डा. कल्पना कौशल, डा. सुनील चौरसिया आदि ने मरीजों का उपचार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...