प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 18 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में गुरुवार को नगर के रायपुर रोड स्थित सेठ पन्नालाल खंडेलवाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगा। शिविर में आए मरीजों को मुफ्त दवा जांच इलाज के साथ यहां ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। शिविर में 380 मरीजों की जांच के बाद निःशुल्क दवा दी गई। उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल ने किया। अधीक्षक डॉ. आरपी भारतीय, डॉ. नीरज सिंह, डॉ. रणविजय, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. नेहा, डॉ. अनुपम, डॉ. केसी प्रसाद, डॉ. अखिलेश, मो. इम्तियाज सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने यहां आए मरीजों की जांच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...