अंबेडकर नगर, नवम्बर 15 -- विद्युतनगर। टांडा विकास खंड के दौलतपुर एकसारा में पंडित दीनदयाल योजना के तहत पशु आरोग्य मेला का आयोजन हुआ। शिविर का शुभारंभ प्रधान प्रणव पांडे ने गौ पूजन से किया। शिविर में उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ शिव चंद्र यादव ने पशुओं में होने वाली बीमारियों और उनके बचाव के लिए टिप्स दिए। शिविर में 356 पशुओं का इलाज कर दवाएं वितरित की गई। डॉ पंकज सिंह ने पशुपालकों को पशुओं में होने वाली बीमारियों और टीकाकरण की जानकारी दी। शिविर में संजीव श्रीवास्तव वेटनरी फार्मासिस्ट, वीरेंद्र वर्मा पशुधन प्रसार अधिकारी, संदीप, अमित यादव, सुशील, दुर्गेश, अशोक, लालजी, चिंतामणि, जगदंबा, लक्ष्मी प्रसाद व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...