देहरादून, अगस्त 19 -- फोटो देहरादून। जीएमएस रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में मंगलवार को कांग्रेस प्रकोष्ठ की ओर से स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के जन्मदिन के मौके पर आयोजित शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर ने किया। उन्होंने धस्माना के सामाजिक कार्यों की सराहना की। इस दौरान 350 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। 90 लोगों की आंखों की जांच एवं कई मरीजों के ऑपरेशन की व्यवस्था की गई। 55 को नजर के चश्मे दिए गए। कई को कान की मशीनें मुफ्त दी गई। इस दौरान श्रम प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिनेश कौशल, वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष शर्मा, बार काउंसिल की पूर्व अध्यक्ष रजिया बेग, कांग्रेस नेता जगदीश धीमान, ज्योति रौतेला, केके गोयल, एडवोकेट नीरज पांडे, अभिनव थापर, संगीता गुप्ता, मुकीम अहमद, जाहिद अ...