सहारनपुर, अगस्त 14 -- गोचर महाविद्यालय में बुधवार को आयोजित रक्तदान शिविर में 35 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में मुख्य अतिथियों ने छात्र - छात्राओं व कर्मचारियों से अधिक संख्या में रक्तदान करने का आह्वान किया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में गोचर महाविद्यालय में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें छात्र - छात्राओं व प्रोफेसर, कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर रक्तदान किया। शिविर में 35 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया। शिविर के शुभारंभ पर प्राचार्य डॉ. ओमकार सिंह ने कहा कि हर एक व्यक्ति को रक्तदान जरूर करना चाहिए। शिविर में डॉ. सुरेन्द्र सिंह, डॉ. चंद्रशेखर, डॉ. प्रभात, योगेश चौधरी, पवन कनौजिया आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...