बिजनौर, दिसम्बर 20 -- सारथी हम फाउंडेशन की ओर से शनिवार को कार्तिक हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। शिविर में शाम तक 35 लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान चिकित्सकों ने सभी लोगों को रक्तदान करने के फायदे भी बताए। इससे पहले शिविर का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष डॉ. द्विपेंद्र सिंह, महासचिव आशीष तोमर, उपप्रबंधक डॉ. निरूपमा चौधरी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर संस्था के जिलाध्यक्ष डॉ. नवनेष कोठारी, डॉ. सुनील कुमार, अधिवक्ता मोहित कुमार, ब्लड संचालक विशाल चौधरी, प्रशांत कुमार, ईलू, हितेंद्र मलिक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...