विकासनगर, मई 9 -- श्री सत्य साई सेवा समिति ग्राम ओली चकराता के तत्वावधान में शुक्रवार को विवेकानंद हॉस्पिटल देहरादून के सहयोग से एक दिवसीय निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन समुदाय स्वास्थ्य केंद्र चकराता में किया गया। जिसमें 35 लोगों की आंखों की जांच कर 30 लोगों को दवाई वितरित की गई। पांच लोगों के आंखों में मोतियाबिंद पाया गया। जिनको निशुल्क ऑपरेशन के लिए चिकित्सालय के वाहन से विवेकानंद हॉस्पिटल देहरादून भेजा गया l नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर डॉ. शेखर ने बताया कि समिति और हास्पिटल द्वारा समय-समय पर इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जाता रहता है। समिति के प्रयास एवं विवेकानंद अस्पताल के सहयोग से अब तक क्षेत्र के सैकड़ों लोगों का मुक्त में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर चुके हैं। इस मौके पर श्री सत्य साईं सेवा समिति की बाल विकास कोऑर्डिनेटर सोनिका कौल...