बलरामपुर, दिसम्बर 23 -- तुलसीपुर।विद्युत उपकेंद्र तुलसीपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत भंगहा कला में मंगलवार को आयोजित शिविर में बिजली विभाग की एक मुश्त समाधान योजना के तहत 35 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया ।उपभोक्ता राजेंद्र, अनिल,शाहजहां, राजकुमार और राजितराम ने बताया कि बिजली बिल जमा कर छूट का लाभ लिया |अवर अभियंता दयाराम ने बताया कि सरकार द्वारा ब्याज पूरी तरह माफ है और मूलधन पर 25 प्रतिशत की भारी छूट दी जा रही है। ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठाकर बकाया बिल से मुक्त हो सकें। शिविर में एसएसओ रणवीर सिंह, हसन मोहम्मद, विनोद वर्मा, सहदेव, लल्ला, भोंदू आदि कर्मचारी मौजूद रहे|

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...