रुडकी, सितम्बर 28 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भाजपा की ओर से चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत इमलीखेड़ा में रक्तदान शिविर और आंखों की जांच के लिए निशुल्क कैंप लगाया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश गिरी और वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल पाल ने शिविर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम संयोजक रोमा सैनी ने कहा कि युवाओं ने रक्तदान शिविर में 34 यूनिट रक्तदान किया। वहीं, 250 से अधिक क्षेत्रवासियों ने अपनी आंखों की जांच कराई। इस दौरान शिविर में ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनुज सैनी, प्रदेश कार्यकारी सदस्य मुकेश रोड, मांगेराम प्रजापति, विजेंद्र कुमार, मोनू, अभिनव प्रताप, प्रमोद सैनी, विजेंद्र पाल, अमरीश, अक्षय, विकास, राखी, योगेश, प्रमिला, रामवती आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...