मऊ, जनवरी 5 -- मधुबन, हिन्दुस्तान संवाद। विद्युत उपखण्ड दोहरीघाट अंतर्गत दरगाह, बंधनपुर, सूरजपुर गांव में बिजली विभाग ने बिजली बिल राहत योजना के तहत कैंप लगाया। योजना अंतर्गत 32 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया। पंजीकरण शुल्क एवं बकाया बिल के रूप में विभाग को 3.40 लाख की राजस्व वसूली हुई। शिविर के दौरान पुराने मीटर के स्थान पर आठ उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर भी लगाए गए। साथ ही 12 बकाएदार उपभोक्ताओं की बिजली काटने की कार्रवाई की गई। एसडीओ दोहरीघाट अम्बिका प्रसाद ने बताया कि अभी भी बिजली बिल के कई ऐसे बड़े बकाएदार हैं, जिन्होंने योजना अंतर्गत अपना पंजीकरण नहीं कराया है। चेतावनी के बावजूद यह लोग न तो पंजीकरण करा रहे हैं और न ही अपने बकाया बिल का भुगतान कर रहे हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित कर इनकी बिजली काटी जा रही है। योजना अंतर्गत पंजीकरण के बाद इ...