प्रयागराज, जून 26 -- एसबीआई की त्रिवेणी शाखा और प्रयागराज अंचल रीजन-एक की ओर से गुरुवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। एसआरएन अस्पताल के ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित शिविर में 32 कर्मचारियों ने रक्तदान किया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रबंधक स्वदेश श्रीवास्तव ने शिविर का शुभारंभ किया। एसबीआई अंचल के उप-महामंत्री मणीन्द्र कुमार शुक्ल ने कहा कि रक्तदान महादान है। स्वेच्छा से रक्तदान करके जरूरतमंद लोगों के जीवन को बचाया जा सकता है। त्रिवेणी शाखा के मुख्य प्रबंधक रवि प्रकाश शुक्ल, मुख्य प्रबंधक रीजनल-एक के मुख्य प्रबंधक अंकुर चौरसिया और एचआर प्रबंधक गौरव मेहरोत्रा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...