दरभंगा, जून 22 -- मनीगाछी। मिथिला स्टूडेंट यूनियन (एमएसयू) के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को मनीगाछी प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार साहू के नेतृत्व में किया गया। एमएसयू के सदस्यों, स्थानीय नागरिकों, कॉलेज के छात्र-छात्राओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसमें भाग लिया। उद्घाटन करते हुए आदित्य मंडल ने कहा कि रक्तदान ऐसा पुण्य कार्य है जो न केवल किसी का जीवन बचाता है, बल्कि समाज में एकता, सहयोग और मानवता की भावना को भी प्रबल करता है। सभी 31 रक्तदाताओं को एमएसयू की ओर से प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। मौके पर परमानंद यादव, राकेश मिश्रा, सचिन मंडल, रणधीर झा, मुकेश यादव, राजा मेहता, बैजू माली, संजीव झा, नन्हे झा, सचिन मंडल, अशोक राय, मनीष झा, सकल यादव, अमित झा, गौतम झा, अशोक पूर्वे, मनीष कुमार आदि ...